भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए होने वाले मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसा ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की सुपरस्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत होगा। पैरी बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान तेंदुलकर को गेंदबाजी करेंगी। यह चैरिटी मैच रविवार को रिकी पोंटिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवर में खेला जाएगा। पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तेंदुलकर को एक ओवर के लिए रिटायरमेंट तोड़कर बल्लेबाजी करने की चुनौती दी और भारतीय स्टार ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया।
नंवबर 2013 में अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 46 साल के तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘शानदार एलिसे। मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डाक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।’
एक ओवर के लिए बल्लेबाजी करेंगे सचिन, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने दी है चुनौती
• IMRAN HASAN SIDDIQUI